अयोध्या: शटर काट चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने जिले में शटर काट कर चोरी की वारदातें अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत चार को गिरफ्तार करते हुए चोरी के सामान, औजार और नगदी बरामद की है। सोमवार को इसका खुलासा एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने किया। उन्होंने मीडिया को …

अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने जिले में शटर काट कर चोरी की वारदातें अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत चार को गिरफ्तार करते हुए चोरी के सामान, औजार और नगदी बरामद की है।

सोमवार को इसका खुलासा एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि पकड़े गए गैंग के सदस्य जिले में कई स्थानों पर चोरी की वारदातें अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद एसओ कैंट अरुण प्रताप सिंह अपनी टीम और एसओजी के साथ सुरागरशी में लगे हुए थे। जिसके चलते सोमवार को गैंग के सदस्यों को मसिनिया नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए शातिरों में सरगना सूरज चौहान पुत्र काशीराम कुमारगंज, रामू हरिजन पुत्र श्रीराम अंकमा, रमेश कुमार गौतम पुत्र गंगाराम गौतम, सूरज पासी पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सरगना के अलावा शेष तीनों आरोपित अकमा गांव के रहने वाले हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

पुलिस ने ये किया बरामद

चोरी गयी एक अदद बैट्रा एक इन्वर्टर, एक अदद इन्वर्टर, बेल्डिंग मशीन 11 अदद वेल्डिंग राड समेत साड़ियां , प्लास और 17 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा जींस, चांदी के सिक्के आदि भी बरामद किए गए हैं। चारों शातिरों को चोरी के दर्ज मुकदमे के तहत जेल भेज दिया गया है।

पढ़ें-New Zealand vs Netherlands : न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

संबंधित समाचार