मंत्री राकेश सचान ने खादी भवन में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
लखनऊ। प्रदेश के खादी एवं सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। नए उद्यमों के स्थापना के लिए तेजी से कार्य किया जाए। इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिशन मोड में कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि लखनऊ के …
लखनऊ। प्रदेश के खादी एवं सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। नए उद्यमों के स्थापना के लिए तेजी से कार्य किया जाए। इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिशन मोड में कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन के नए पाठ्यक्रमों को यथाशीघ्र मंजूरी दिलाई जाए।
सोमवार को खादी भवन में एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को खादी भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उद्यमियों ने किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में जिस उद्यम की स्थापना के लिए भूमि ली है, वहां वही उद्यम स्थापित होना चाहिए। उन्होंने विभागों के दो वर्ष में किए गए कार्यों का ब्यौरा और निदेशालयों की स्टेटस रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
प्रदेश में प्रस्तावित टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना का कार्य 100 दिन के अंदर शुरू कर दिया जाए। बैठक में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग मनीष चौहान, निदेशक रेशम नरेंद्र सिंह पटेल, विशेष सचिव हथकरघा शेषमणि पांडेय और विशेष सचिव एमएसएमई प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई, रेशम, हथकरघा और खादी व ग्रामोद्योग नवनीत सहगल ने 100 दिन की कार्ययोजना के बारे में बताया।
कहा कि अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। ओडीओपी योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रदेश में हथकरघा व वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल्स पार्क विकसित करने का कार्यवाही की जा रही है। रेडीमेड गारमेंट के लिए फ्लैटेड फैक्टरी विकसित की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-ब्राह्मण चेहरे को भाजपा बना सकती है यूपी प्रदेश अध्यक्ष, दौड़ा में श्रीकांत शर्मा व डॉ. दिनेश शर्मा का नाम सबसे आगे
