बरेली: भंडार और वर्कशॉप की टीमों ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल क्रीड़ा संघ की ओर से रोड नंबर 4 स्थित रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पांचवें दिन क्रिकेट के 2 मैच खेले गए। पहला मैच भंडार विभाग और कार्मिक विभाग की टीमों के बीच खेला गया जिसमे भंडार विभाग ने कार्मिक को …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल क्रीड़ा संघ की ओर से रोड नंबर 4 स्थित रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पांचवें दिन क्रिकेट के 2 मैच खेले गए। पहला मैच भंडार विभाग और कार्मिक विभाग की टीमों के बीच खेला गया जिसमे भंडार विभाग ने कार्मिक को 70 रनों से पराजित किया।

कार्मिक ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।भण्डार विभाग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 208 रनों का लक्ष्य कार्मिक के समक्ष रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक की टीम 18.5 ओवरों में 137 रनों पर सिमट गयी। दूसरा मैच वर्कशॉप व डीजल शेड की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें वर्कशॉप ने डीजल शेड की टीम पर 1 रन से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्कशॉप की टीम ने 20 ओवर में 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजल शेड की टीम ने शानदार चेसिंग करते हुए 20 ओवरों में 177 रन बनाए मगर वर्कशॉप 1 रन से विजयी हुई। इसके साथ ही भण्डार और वर्कशॉप की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मैच की अंपायरिंग शरद फर्नान्डिस व इकरार खान, शमशाद हुसैन व स्कोरिंग आकाश कुमार व शिव राठी एवं कमेंट्री अफसार अली, नाजिश खान ने की। इस दौरान मंडल क्रीड़ा अधिकारी सनत जैन, मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी, कारखाना क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, ऋषि पाण्डेय, शिखर दयाल,बलवंत सिंह,डी एस पवार,रणधीर सिंह,कारखाना क्रीड़ा सचिव सोहेल अली, माजिद हसन खान, संजय त्यागी, पुष्पेन्द्र सिंह, हसीब हुसैन, बलवंत सिंह, पंकज कुमार, आरिफ हुसैन आदि मौजूद रहे। मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मैच रेलवे सुरक्षा बल व इलेक्ट्रिकल विभाग के बीच सुबह 8.00 बजे खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: हाई मास्ट लाइट खरीद में गोलमाल की आंशका

संबंधित समाचार