हल्द्वानी में आंगनबाड़ी केंद्रों से बांटे जा रहे खराब गुणवत्ता के सेनेटरी पैड, अधिकारियों का जवाब चौंकाने वाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य ने उच्च गुणवत्ता युक्त सेनेटरी पैड वितरण की घोषणा की थी। इसके बावजूद विभाग महिलाओं को निम्न गुणवत्ता के सेनेटरी पैड बांट रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड …

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य ने उच्च गुणवत्ता युक्त सेनेटरी पैड वितरण की घोषणा की थी। इसके बावजूद विभाग महिलाओं को निम्न गुणवत्ता के सेनेटरी पैड बांट रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड दिये जाते हैं।

इस बार महिलाओं में वितरण के लिये 30 हजार सेनेटरी पैड आए हैं। इन सेनेटरी पैड की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। खुद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों इस पर सवाल उठा रहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि वह स्वयं भी इन सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इस बार विभाग ने निम्न गुणवत्ता के सेनेटरी पैड भेजे हैं, जिन्हें वह खुद ही इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं हैं तो महिलाओं को कैसे बांटे। कई महिलायें इन पैडों की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर चुकीं हैं। ऐसे में वे पैड खरीदने से कतरा रहीं हैं। दूसरी ओर निम्न गुणवत्ता के सेनेटरी पैड महिलाओं को बांटना आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक चुनौती बन गयी है।

हल्द्वानी में बांटे जा रहे निम्न गुणवत्ता के सेनेटरी पैड।

नहीं मिल रहे निशुल्क सेनेटरी पैड
कुछ समय पहले महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड दिये की घोषणा की गई थी लेकिन इसके बावजूद विभाग को अब तक निशुल्क पैड बांटने को लेकर कोई आदेश नहीं मिले हैं। ऐसे में पहले की तरह तीन से पांच रुपये में महिलाओं को पैड खरीदने पड़ रहे हैं।

मुख्यालय को खराब सामान आने की सूचना दे दी गई है। उनका कहना है कि कम कीमत में इससे अच्छी क्वालिटी नहीं मिल पाएगी। – शिल्पा जोशी, बाल विकास अधिकारी, ग्रामीण

संबंधित समाचार