रामपुर: लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य गवाह पर हमला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिलासपुर, अमृत विचार। किसान आंदोलन के दौरान देश व दुनिया में बहुचर्चित रहे लखीमपुर खीरी कांड में दर्ज मुकदमे के मुख्य गवाह पर बीती देर शाम हमला किया गया, जिसकी सोमवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें एक भाजपा नेता समेत दो नामजद तथा तीन अज्ञात लोग शामिल हैं। लखीमपुर खीरी कांड …

बिलासपुर, अमृत विचार। किसान आंदोलन के दौरान देश व दुनिया में बहुचर्चित रहे लखीमपुर खीरी कांड में दर्ज मुकदमे के मुख्य गवाह पर बीती देर शाम हमला किया गया, जिसकी सोमवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें एक भाजपा नेता समेत दो नामजद तथा तीन अज्ञात लोग शामिल हैं।

लखीमपुर खीरी कांड मामले के गवाह स्थानीय भुकसौरा गांव निवासी हरदोप सिह का कहना है कि बीते रविवार की शाम सात बजे वह गुरुद्वारे में मत्था टेककर वापिस घर की तरफ जा रहे थे। नवाबगंज रोड पर किंग विला होटल के पास अहरौला गांव निवासी भाजपा के जिला महामंत्री मेहर सिंह देयोल, महेश गार्डन निवासी सर्वजीत सिंह घुम्मन व तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया।इसके बाद उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।भाजपा नेता ने उनके मुंह पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल मारी, जिससे वह घायल हो गए।

इसके बाद उन्हें लखीमपुर खीरी कांड में गवाही देने पर सीधे गोली मार देने की धमकी दी गई। वादी का कहना है कि उन्हें जान-माल का खतरा बना हुआ है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरूकर दी है। वहीं, क्षेत्रीय किसानों में इस घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है।

संबंधित समाचार