कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट से भाजपा के अविनाश सिंह जीते, सपा को मिली शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान को जीत मिली हैं। उन्होंने सपा के दिलीप सिंह कल्लू को शिकस्त दी। अविनाश सिंह चौहान को 4619, जबकि सपा के दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव को 299 मत मिले। यहां 9 अप्रैल को कुल 97.20 फीसदी वोटिंग हुई थी। कानपुर-फतेहपुर सीट से केवल दो …

कानपुर। कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान को जीत मिली हैं। उन्होंने सपा के दिलीप सिंह कल्लू को शिकस्त दी। अविनाश सिंह चौहान को 4619, जबकि सपा के दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव को 299 मत मिले।

यहां 9 अप्रैल को कुल 97.20 फीसदी वोटिंग हुई थी। कानपुर-फतेहपुर सीट से केवल दो प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में थे।

फाइनल परिणाम

कुल सीटें – 36
बीजेपी- 33 (9 सीटें बीजेपी निर्विरोध जीती)
जनसत्त दल (राजा भैया की पार्टी)- 01
सपा- 00
बीएसपी- 00
कांग्रेस- 00
निर्दलीय- 2

पढ़ें- मुरादाबाद: पुलिस चौकी से सामने दुकान से चुराया मोबाइल, घटना सीसीटीवी में कैद

संबंधित समाचार