राखी सावंत को तोहफे में मिली BMW कार, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
मुबंई। ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी नई चमचमाती कार की झलक फैंस को दिखाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी New BMW कार के साथ नजर आ रही हैं। राखी सावंत का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।आपको बता दें कि राखी सावंत …
मुबंई। ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी नई चमचमाती कार की झलक फैंस को दिखाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी New BMW कार के साथ नजर आ रही हैं। राखी सावंत का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी New BMW X1 कार की झलक दिखा रही है। वीडियों में राखी काफी खुश लग रही हैं। उनके साथ कुछ और भी लोग हैं जिनके साथ वह केक काटकर सेलिब्रेट कर रही हैं। राखी ने वीडियों यह बात शेयर करते हुए बताई है कि उनको यह कार गिफ्ट में मिली है।
ड्रामा क्वीन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरी नई कार मेरे ‘लव’ ने मुझे गिफ्ट में दी है। मगर इस कैप्शन से यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखीर राखी ड्रामा क्वीन को New BMW किसने गिफ्ट में दी है। इस कैप्शन को लेकर फैंस भी कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि उन्हें यह कार किसने दी है।
लोगो ने कमेंट सेक्शन में राखी सावंत की जमकर तारीफ भी की है, फैंस उन्हें नई कार के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वैसे ड्रामा क्वीन राखी के खुशी तो देखते बन रही है। और फैंस के भर भर के कमेंट भी आ रहे है।
यह भी पढ़ें-बाराबंकी: MLC चुनाव में 2272 वोटों से भाजपा के अंगद कुमार सिंह जीते, सपा को 1745 मतों से किया पराजित
