बहराइच: पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने लिया अवतार- पं.जगदीश महाराज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के पाठक पट्टी गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास पं.जगदीश महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। …

बहराइच। जिले के पाठक पट्टी गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास पं.जगदीश महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को कथा व्यास ने बेहद संजीदगी के साथ सुनाया। कथा प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यास ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था।

भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालुगण झूमने लगे। इस दौरान यजमान शिवदत्त तिवारी,शम्भू दत्त तिवारी,बडकन तिवारी,श्रीचंद तिवारी,रमेश तिवारी व श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बहराइच: स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने में पूर्व प्रधानमंत्री का रहा अहम योगदान – उपाध्यक्ष कुंवर दहौरा

संबंधित समाचार