हल्द्वानी: जिसका शव जंगल में मिला था, वो आठ दिन से लापता था

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलवार को जिस युवक को लाश ईसाईनगर के जंगल में मिली थी, वो पिछले आठ दिन से लापता था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि मंगलवार लोगों ने ईसाईनगर के जंगल में सड़ी हुई लाश देखी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलवार को जिस युवक को लाश ईसाईनगर के जंगल में मिली थी, वो पिछले आठ दिन से लापता था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

बता दें कि मंगलवार लोगों ने ईसाईनगर के जंगल में सड़ी हुई लाश देखी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव मॉर्चरी में रख दिया था। इधर, पड़ताल में जुटी मुखानी पुलिस ने देर रात शव की शिनाख्त कर ली है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि युवक की शिनाख्त जयपुर पाडली नंबर दो निवासी दीपक जोशी (29) पुत्र लीलाधर जोशी के रूप में हुईहै।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक पिछले आठ दिनों से लापता था और वह लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। दीपक पेशे से मजदूर था और शराब का लती थी। इसी लत के चलते उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी रखा गया था, लेकिन उसकी लत नहीं छूटी। मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को शव के पास शराब की बोतल और चप्पल मिली थी। माना जा रहा है कि मौत से पहले दीपक ने जमकर शराब पी थी। इसके अतिरिक्त मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

सिंचाई नहर में मिला अज्ञात शव
हल्द्वानी। टीपी नगर चौकी क्षेत्र की सिंचाई नहर में अज्ञात का शव मिला है। टीपीनगर पुलिस ने बताया कि रामपुर रोड से गुजरी नहर में मिला शव बुजुर्ग है, जो अर्द्धनग्न अवस्था था। उम्र तकरीबन 60 साल के आसपास है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस को शरीर पर रगड़ के निशान मिले, जो संभवत: नहर में बहने की वजह आए होंगे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को शिनाख्त के लिए मॉर्चरी में रख दिया है।

संबंधित समाचार