बाराबंकी: जिला कारागार में शुरू हुई फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बाराबंकी। इन दिनों शहर स्थित जिला कारागार में बॉलीवुड कलाकार सनी देओल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग हो रही है। वहीं अगर गदर 2 फिल्म की शूटिंग की बात करें तो बाराबंकी जनपद के विभिन्न इलाकों में इस फिल्म के सीन फिल्माए जा चुके हैं। बाकी बचे कुछ सीन जिला जेल में फिल्माए जा …
बाराबंकी। इन दिनों शहर स्थित जिला कारागार में बॉलीवुड कलाकार सनी देओल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग हो रही है। वहीं अगर गदर 2 फिल्म की शूटिंग की बात करें तो बाराबंकी जनपद के विभिन्न इलाकों में इस फिल्म के सीन फिल्माए जा चुके हैं। बाकी बचे कुछ सीन जिला जेल में फिल्माए जा रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है।
शूटिंग को लेकर जिला कारागार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी कारागार परिसर में दाखिल होने की इजाजत नहीं है। आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है।
जेल मैनुअल के अनुसार जेल परिसर के अंदर किसी भी व्यक्ति को फोटो लेने या वीडियो बनाने का अधिकार नहीं है।जिला कारागार अधीक्षक, हरि बक्श सिंह ने बताया कि फिल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर शासन से शूटिंग की अनुमति ले ली है। शूटिंग में शामिल लोगों ने अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट व कोविड-19 सर्टिफिकेट दे दिया है।
