बहराइच: खलिहान की जमीन से निकाला जा रहा था रास्ता, SDM को सौंपा गया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड द्वारा खलिहान की जमीन से रास्ता निकाला जा रहा था। ग्रामीणों के विरोध पर एसडीएम ने निर्माण रोकवा दिया है। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। भारतीय किसान यूनियन जन शक्ति अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष धरम चंद महेश की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम …

बहराइच। आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड द्वारा खलिहान की जमीन से रास्ता निकाला जा रहा था। ग्रामीणों के विरोध पर एसडीएम ने निर्माण रोकवा दिया है। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।

भारतीय किसान यूनियन जन शक्ति अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष धरम चंद महेश की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल को दिया। जिसमें सभी का कहना है कि आईपीएल चीनी मिल प्रबंधन द्वारा सड़क निर्माण के लिए रास्ता निकाले जाने के लिए जमीन की तलाश की। यह जमीन ग्राम अली नगर में तालाब पानी नाला की सरकारी भूमि (7 एकड से अधिक गाटा संख्या- 4 म / 2.594 हे० व 4 म /0.036 हे० दर्ज है। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते जमीन पर निर्माण रोकवा दिया गया है। फिर भी भूमि मिल का काफी सामान अतिक्रमण किए हुए है। ऐसे में प्रशासन कब्जा हटवाकर तालाब में स्थित टाइम ऑफिस व गन्ना तौल के लिए लगाए गए धर्म कांटों को हटवाया जाये।

साथ ही तालाब में पाटी गई राख हटवा कर तालाब को तालाब का मूल स्वरूप देने, भू माफिया से तालाब की भूमि के साथ साथ श्मशान की भूमि पर से अवैध अवैध कब्जा हटवाने, भूमि हीन एवं अन्य गरीब किसानो के सरकारी भूमि मे बने घरो को गिराए जाने की मांग की। एसडीएम ने मांगों पर अमल करने की बात कही। इस दौरान चंद्रभान सिंह, आदित्य शर्मा, राफेउद्दीन, असलम चिस्ती, मोहम्मद आरिफ समेत अन्य शामिल रहे।

पढ़ें-अयोध्या: अवैध निर्माण को लेकर बिफरे संत, अन्न-जल त्यागने की दी धमकी, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार