टाइगर श्रॉफ ने ‘Heropanti 2’ के लिए किया खतरनाक स्टंट, एक्टर ने शेयर किया अनुभव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के लिये खतरनाक स्टंट किया है। एक्टर ने इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में टाइगर दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। अनुभव किया शेयर उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के बारे में …

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के लिये खतरनाक स्टंट किया है। एक्टर ने इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में टाइगर दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे।

अनुभव किया शेयर

उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, धूल से गर्मी तक, जब हम शूटिंग कर रहे थे तो मेरे शरीर पर सब कुछ था, यह शुरुआत में मेरे लिए असहज था। कई कठिनाइयां आईं, लेकिन अंतत हमें एक अच्छा शॉर्ट मिल ही गया। मैं अपने इस शॉर्ट से बहुत ही खुश हूं क्योंकि मैंने इससे पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया है। सतह बहुत फिसलन भरी थी, ट्रेन चल रही थी और मुझे हीरो की तरह पोज देना था। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह प्रदर्शन करना आसान था।

फिल्म में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

पढ़ें-कियारा आडवाणी ने ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर की एक्टिंग को लेकर की तारीफ, शेयर की स्टोरी

संबंधित समाचार