बहराइच: ग्राम प्रधान के रोजा इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग, मांगी अमन की दुआ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच।  हुजूरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रमवापुर के रानीपुरवा में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। सभी ने अमन चैन की कामना की। हुजूरपुर विकास खंड के ग्राम रानीपुरवा में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब की …

बहराइच।  हुजूरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रमवापुर के रानीपुरवा में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। सभी ने अमन चैन की कामना की।

हुजूरपुर विकास खंड के ग्राम रानीपुरवा में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया। इफ्तार पार्टी का आयोजन सगीर व ग्राम प्रधान रामकुमार सिंह पिंटू के तरफ से करवाया गया।

इफ्तार में ग्राम प्रधान खुद शामिल होकर लोगों में भाई-चारे व एकता का संदेश दिया। मौलाना मो.अमीन कादरी ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है।

इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है।

ग्राम प्रधान रामकुमार सिंह पिंटू ने कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है, जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है। अमन में भाईचारे व एकता का साथ जरूरी है। जिससे हर समाज का विकास होगा। इस मौके पर मुन्ना, अकबर, अली अहमद, शौकत, सिराज अहमद, सिराजुल मौजूद रहे।

पढ़ें-  बरेली: हजरत अली की यौमे शहादत पर किया रोजा इफ्तार

संबंधित समाचार