लखनऊ: जान हथेली पर रख अनफिट वाहनों में सफर को मजबूर मासूम, ई रिक्शा, टेंपो में ढोए जा रहे स्कूली बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते राजधानी में आज भी अनफिट वाहनों में स्कूली बच्चों का सफर जारी है। लाखों जतन के बाद भी ऐसे खतरनाक वाहन सड़कों पर खुलेआम फर्राटा भर रहे हैं, जो कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। ऐसे वाहनों में मासूमों की सुरक्षा के लिए निर्धारित मानकों की …

लखनऊ। परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते राजधानी में आज भी अनफिट वाहनों में स्कूली बच्चों का सफर जारी है। लाखों जतन के बाद भी ऐसे खतरनाक वाहन सड़कों पर खुलेआम फर्राटा भर रहे हैं, जो कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। ऐसे वाहनों में मासूमों की सुरक्षा के लिए निर्धारित मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इन स्कूली वाहनों के खिलाफ सोमवार से अभियान शुरू हुआ। पहले दिन ही आधा दर्जन से अधिक स्कूली वाहनों को जहां बंद किया गया, वहीं दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया।चेकिंग दस्ते के अधिकारियों के अनुसार आज दस स्कूली वाहन बंद किए गए। इन्हें कल्ली पश्चिम यार्ड में रखा गया है।

चार स्कूली वाहन ऐसे थे जिनमें बच्चे खिड़की से सिर निकाल कर बाहर झांकते मिले। फिटनेस होने के बाद भी ऐसे वाहनों को अनफिट करार कर बंद किया गया। इन वाहनों में खिड़की के पास अतिरिक्त लोहे राड लगाने के लिए कहा गया हैं। जुर्माना भरने के बाद ही यह वाहन छुड़वा सकेंगे। अन्य बंद किए गए वाहनों में तीन वाहन चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत नहीं और दो वाहनों की बॉडी अत्यधिक खराब हो चुकी थी।

इसके अलावा अन्य वाहनों में मामूली कमियां पाई गई। ऐसे 29 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए हैं। जिन वाहनों में फर्स्ट फर्स्ट ऐड बॉक्स नहीं मिला है, उन्हें नोटिस दी गई है। अग्निशमन यंत्र भी कई वाहनों में नहीं मिले है। ऐसे वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई गई। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज के अनुसार स्कूलों से अनुबंध वाले वैन और बसों की जांच आज से शुरू कर दी गई है। 13 बिंदुओं पर खरे उतरने वाले वाहनों को ही फिटनेस दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : अनफिट वाहन, तेज रफ्तार और ब्लैक स्पॉट बड़ी चुनौती

संबंधित समाचार