Veet ने कैटरीना कैफ के साथ शुरू किया नया कैंपेन ‘द बेटर वे टू वैक्स’, एक्ट्रेस ने प्रोडक्ट की तारीफ में कहा यह
मुंबई। स्किन के हेयर हटाने वाले प्रोडक्ट्स की विश्व में अग्रणी निर्माता कंपनी वीट ने अपनी ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ के साथ एक नया कैम्पेन शुरू किया है। एक्ट्रेस ने कहा, वीट एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जो मेरी जैसी उन महिलाओं में साफ झलकता है, जो कई जिम्मेदारियां एक साथ निभा रही हैं और अपनी …
मुंबई। स्किन के हेयर हटाने वाले प्रोडक्ट्स की विश्व में अग्रणी निर्माता कंपनी वीट ने अपनी ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ के साथ एक नया कैम्पेन शुरू किया है।
एक्ट्रेस ने कहा, वीट एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जो मेरी जैसी उन महिलाओं में साफ झलकता है, जो कई जिम्मेदारियां एक साथ निभा रही हैं और अपनी खास जरूरतों के लिए एक आसान और प्रभावी समाधान की तलाश में हैं। वीट के साथ मेरा लंबा सफर हमारे जुड़ाव को और भी खास बनाता है। मैं नए कैम्पेन #दवेटरवेटूवैक्सका इंतजार कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।
