पीलीभीत: बारात में मारपीट के बाद चली गोली, पुलिस ने दबा दी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर दो की निवासी प्रेमा देवी पत्नी राजेंद्र कश्यप ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले के ही लक्ष्मनप्रसाद के घर 23 अप्रैल को शादी की दावत थी। उसका देवर उमाशंकर बरात देखने गया था। इस बीच बरातियों का आपस में झगड़ा हो गया। गाली …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर दो की निवासी प्रेमा देवी पत्नी राजेंद्र कश्यप ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले के ही लक्ष्मनप्रसाद के घर 23 अप्रैल को शादी की दावत थी। उसका देवर उमाशंकर बरात देखने गया था। इस बीच बरातियों का आपस में झगड़ा हो गया।

गाली गलौज के बाद दूल्हे और उसके भाई ने मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूल्हे के बड़े भाई ने गोली चला दी। इस बीच दूर खड़े उनके देवर के सिर में एक गोली लग गई। वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। घटना का पता लगने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को सीएचसी ले गए। वहां हालत गंभीर होने का हवाला देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की तहरीर 25 अप्रैल को बरखेड़ा थाने में दी गई, लेकिन पुलिस ने गोलीकांड के इस मामले में कार्रवाई तक नहीं की। गोली चलाने वालों को पुलिस ने अभयदान दे दिया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चला और फिर स्वास्थ्य में सुधार होने पर घर ले आए। पीड़िता ने बरखेड़ा थाने पर तैनात एक दरोगा पर घटना दबाने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: बीयर बार गोलीकांड में फरार होमगार्ड रोडवेज से गिरफ्तार

संबंधित समाचार