बरेली: अतिक्रमण हटा दिया अब पुलिस की जिम्मेदारी न लगे सड़क पर दुकान, अपर नगर आयुक्त ने एसएसपी को भेजा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम तीन दिन से सड़क से अतिक्रमण हटा रहा है लेकिन नगर निगम टीम के जाते ही उसी स्थान पर फिर से लोग काबिज हो जा रहे हैं। सड़क पर अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी थाना क्षेत्र के पुलिस की भी है। अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम द्वारा की जा …

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम तीन दिन से सड़क से अतिक्रमण हटा रहा है लेकिन नगर निगम टीम के जाते ही उसी स्थान पर फिर से लोग काबिज हो जा रहे हैं। सड़क पर अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी थाना क्षेत्र के पुलिस की भी है। अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई की फोटो सहित जानकारी एसएसपी को दे दी है।

नगर निगम ने पहले तीन दिन कोतवाली क्षेत्र में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया है। कोतवाली से कुतुबखाना, चौपुला से कुतुबखाना और नॉवेल्टी से बरेली कॉलेज रोड तक अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटा दिया लेकिन टीम के जाते ही फिर से लोग उसी जगह पर काबिज हो गए। अस्पताल रोड पर फुटपाथ पर फिर से अतिक्रमण हो चुका है।

चौपुला से कुतुबखाना मार्ग पर भी यही हाल है। निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई के चित्र सहित कहां से कहां तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पूरी जानकारी के साथ एसएसपी सहित संबंधित थाने में भी पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नॉवल्टी से बरेली कॉलेज रोड तक हटाया अतिक्रमण

संबंधित समाचार