हरदोई: जन सेवा केंद्र में हुई 80 हजार की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर तहसील मुख्यालय स्थित एक जन सेवा केंद्र के ताले तोड़कर चोरों ने 80 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया और इस तरह से पुलिस को चैलेंज भी कर दिया। चोरों के बुलंद हौसले देखिए थाने के ठीक सामने 100 मीटर की दूरी पर मोहल्ला …
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर तहसील मुख्यालय स्थित एक जन सेवा केंद्र के ताले तोड़कर चोरों ने 80 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया और इस तरह से पुलिस को चैलेंज भी कर दिया। चोरों के बुलंद हौसले देखिए थाने के ठीक सामने 100 मीटर की दूरी पर मोहल्ला गिलजयी निवासी नूरेन जन सेवा केंद्र चलाता है । प्रतिदिन की भांति वह अपना जन सेवा केंद्र शाम के वक्त बंद करके गया।
सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी दुकान के ताले टूटे हुए थे। अंदर देखा तो दो लैपटॉप, तीन प्रिंटर और एक मॉनिटर गायब था। उन्होंने बताया लगभग 80 हजार की चोरी हुई है। नूरेन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
फिलहाल कोतवाली से 100 कदम की दूरी पर ताले तोड़कर चोरी करना पुलिस के मुंह पर एक तमाचा और चैलेंज साबित होता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद है।
पढ़ें-हरदोई: शाहजहांपुर के दो भाइयों की हादसे में मौत, लालपालपुर चौराहे पर ट्रैक्टर ने रौंदा
