कन्नौज: ट्रक ड्राइवरों की आंखों की जांच के लिये लगा शिविर, निशुल्क बांटा जाएगा चश्मा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। बेला रोड तिर्वा कन्नौज ढाबे पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राइवर हेतु आंख की जांच और चश्मा वितरण सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बाबा अनिल कुमार द्वारा किया गया। संस्था के डॉक्टर आफताब राजा वह कर्मचारी कंचन असलम मोनू ने ड्राइवरों को कम पर बुलाकर आंख …

कन्नौज। बेला रोड तिर्वा कन्नौज ढाबे पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम निशुल्क ट्रक ड्राइवर हेतु आंख की जांच और चश्मा वितरण सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बाबा अनिल कुमार द्वारा किया गया।

संस्था के डॉक्टर आफताब राजा वह कर्मचारी कंचन असलम मोनू ने ड्राइवरों को कम पर बुलाकर आंख की जांच निशुल्क कर उनको उनके नंबर द्वारा चश्मा उपलब्ध कराया गया ड्राइवर मनोज धर्म सिंह पवन यादव योगेंद्र कुमार विनय कुमार ने अपनी आंख जांच करा कर संस्था के इस कार्य को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सराहनीय उसे हुए धन्यवाद प्रकट किया।

सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उन ड्रावरो को मिल रहा है जो समय के अभव के कारण अपनी आंख की जांच नही कर पाते और हादसों का कारण बनते है संस्था द्वारा कार्यक्रम 7 दिवसीय 10 मई तक बेला रोड़ बाबा का ढावा तिर्वा जनपद कन्नौज में संचालित रहेगा।

पढ़ें- सीतापुर: कारोबारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर लूट का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार