रुद्रपुर: 25 मई को राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे लघु व्यापारी, ये है वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। अतिक्रमण के नाम पर शोषण के विरोध में लघु व्यापारी 25 मई को राज्य भर में प्रदर्शन करेंगे। कुमाऊं दौरे पर पहुंचे लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने इसके लिये सभी रेहड़ी पटरी वाले कारोबारियों से एकजुटता दिखाने की अपील की। गल्ला मंडी में आयोजित बैठक में चोपड़ा ने कहा …

रुद्रपुर, अमृत विचार। अतिक्रमण के नाम पर शोषण के विरोध में लघु व्यापारी 25 मई को राज्य भर में प्रदर्शन करेंगे। कुमाऊं दौरे पर पहुंचे लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने इसके लिये सभी रेहड़ी पटरी वाले कारोबारियों से एकजुटता दिखाने की अपील की।

गल्ला मंडी में आयोजित बैठक में चोपड़ा ने कहा राज्य में 25 मई 2016 को रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को स्थानीय निकाय द्वारा सर्वे के उपरांत वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के रूप में कारोबारी स्थान के साथ स्वरोजगार की अनुमति कारोबार लाइसेंस, परिचय पत्र व बिक्री प्रमाण पत्र दिए जाने के निर्देश किए जा चुके हैं। लेकिन अब प्रशासन द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को दरकिनार कर अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ के इन व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से फुटपाथ के कारोबारियों को अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी घोषित करने की मांग की।

इस मौके पर लघु व्यापार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलशन नारंग, महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अशोक रस्तोगी, गौतम रस्तोगी, प्रेम कोहली, अजीत मंडल, ओमनी सरकार, सुभाष गुप्ता, आकाश पाल, सुभाष रस्तोगी, नन्हें सागर, जमील, महेंद्र सागर, प्रेम कोहली, महिपाल, रमेश, गुड्डू, धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।

संबंधित समाचार