बहराइच: चाइल्ड लेबर फ्री जनपद बनाने के लिये पुलिस ने प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी, संचालकों को किया जागरूक
बहराइच। जिले को चाइल्ड लेबर फ्री जनपद बनाने के लिए विकास खंड रिसिया के रिसिया बाजार में संचालित दुकानों पर बुधवार को छापेमारी की। साथ ही दुकान संचालकों को बालश्रम के प्रति जागरूक किया गया। जिले के रिसिया बाजार में बुधवार को बालश्रम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रतिष्ठानों के मालिकों …
बहराइच। जिले को चाइल्ड लेबर फ्री जनपद बनाने के लिए विकास खंड रिसिया के रिसिया बाजार में संचालित दुकानों पर बुधवार को छापेमारी की। साथ ही दुकान संचालकों को बालश्रम के प्रति जागरूक किया गया।
जिले के रिसिया बाजार में बुधवार को बालश्रम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रतिष्ठानों के मालिकों को जागरूक करते हुए वहां पर कार्य कर रहे बच्चों को समझा कर उन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही बच्चों से कार्य न कराकर शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में प्रथम संस्था, यूनिसेफ, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी थाना रिसिया, जिला प्रोवेशन विभाग, चाइल्ड लाइन का संयुक्त रूप से बालश्रम के विरुद्ध जागरूक किया गया।
प्रथम नोडल चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अश्वनी सिंह ने प्रतिष्ठान मालिको को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे मे बताया। साथ ही उन बच्चों के अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन कल्याणकारी योजना से जोड़कर उन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
यूनिसेफ के मंडल प्रभारी अनिल कुमार ने प्रतिष्ठान मालिकों को बाल श्रम अपराध है और इसमें सख़्त सजा का भी प्राविधान की बात बताते हुए बच्चो से काम न कराने की बात कही।
जागरुकता कार्यक्रम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुशवाहा, पल्लवी ,अभिषेक कुमार, विजय कुमार, जिला प्रोवेशन विभाग से नीलम व सादिक तथा चाइल्ड लाइन से सेंटर समन्वयक दिव्यांसू चतुर्वेदी, अरुन, राकेश चौबे,शिवनाथ मिश्र पवन यादव,गोपीचंद व रेखा देवी सम्मिलित रहे।
पढ़ें-बहराइच: प्रतिष्ठानों पर टीम ने की छापेमारी, काम कर रहे बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित
