गोंडा: पुलिस ने किया लालमणि हत्याकांड का पर्दाफाश, पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के इटियाथोक कोतवाली इलाके में हुये लालमणि हत्याकांड का पर्दाफाश कर पुलिस ने शुक्रवार को पत्नी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गत 16 मई को दवा व्यवसायी लालमणि विश्वकर्मा की उसकी पत्नी ने अपने तांत्रिक प्रेमी के …

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के इटियाथोक कोतवाली इलाके में हुये लालमणि हत्याकांड का पर्दाफाश कर पुलिस ने शुक्रवार को पत्नी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गत 16 मई को दवा व्यवसायी लालमणि विश्वकर्मा की उसकी पत्नी ने अपने तांत्रिक प्रेमी के इशारे पर पड़ोसी नाथू से मिलकर हत्या करवायी थी।

उन्होंने बताया कि महिला ने शव को नाथू के मड़हे में रखे भूसे के ढेर में छिपाकर अपहरण का ड्रामा कर पुलिस को डायल 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। डीआईजी देवीपाटन मंडल ने पुलिस टीम को 50 हजार की राशि से पुरस्कृत किया है।

अवैध संबंधों के चलते कराई पति की हत्या

पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर व आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो वारदात की असली कहानी सामने आई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी का झाड़-फूंक करने वाले जुम्मन नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध था। इस संबंध के चलते ही मृतक के पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस साजिश में जुम्मन के साथ-साथ मृतक लालमणि का पड़ोसी नाथूराम भी शामिल हुआ।

इसके बाद उसने अपने तीन अन्य साथियों को इसमें शामिल करते हुए सोमवार की देर शाम को लालमणि को शराब पीने के बहाने अपने घर बुलाया। शराब पिलाने के बाद हथौड़े से मारकर लालमणि की हत्या कर दी गई। उसका शव उसके ही घर के सामने बने माले में रखे गए भूसे के बीच गड्ढा खोदकर छिपा दिया। पुलिस को अपहरण की फर्जी सूचना दे दी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो उसकी पत्नी की गतिविधि संदिग्ध मिली।

पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और अपने पति के हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के दो मोबाइल फोन व आला कत्ल को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर दोहरा हत्याकांड : ससुर ने बहू, बेटे की हत्या का किया खुलासा, पुलिस को बताया पूरा घटनाक्रम

संबंधित समाचार