बरेली: आयुक्त ग्राम्य विकास ने की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा

बरेली: आयुक्त ग्राम्य विकास ने की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में आयुक्त ग्राम्य विकास वीरेंद्र कुमार सिंह ने विकास खंड बिथरी चैनपुर के क्लस्टर उड़ला जागीर में चल रही भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना में चयनित कार्यों की कार्यवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यों की सराहना भी की। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, …

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में आयुक्त ग्राम्य विकास वीरेंद्र कुमार सिंह ने विकास खंड बिथरी चैनपुर के क्लस्टर उड़ला जागीर में चल रही भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना में चयनित कार्यों की कार्यवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यों की सराहना भी की। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनको हस्तांतरण एवं परिचालन के निर्देश दिए। साथ ही प्रगति में चल रहे कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिएI

बैठक में पीडी डीआरडीए, डीसी नरेगा, डीडीओ, बीएसए, जीएम डीआईसी के अतिरिक्त योजना से सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने आयुक्त को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। बता दें आयुक्त ग्राम्य विकास वीरेंद्र कुमार सिंह पूर्व में बरेली के डीएम रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीएल एग्रो के रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद

ताजा समाचार