लखनऊ: होटल ताज के बाद Hotel Renaissance के एलडीए ने जारी की नोटिस, जानें वजह
लखनऊ। होटल ताज के बाद लखनऊ के एक और पांच सितारा Hotel Renaissance से गार्डन लीज की जमीन वापस ली जाएगी। इस जमीन को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस दे दिया है। करीब आठ साल तक पार्क के लिए दी गई जमीन का मैरिज लॉन के तौर पर उपयोग होने के बाद अब उससे …
लखनऊ। होटल ताज के बाद लखनऊ के एक और पांच सितारा Hotel Renaissance से गार्डन लीज की जमीन वापस ली जाएगी। इस जमीन को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस दे दिया है। करीब आठ साल तक पार्क के लिए दी गई जमीन का मैरिज लॉन के तौर पर उपयोग होने के बाद अब उससे जमीन वापस लेने का फैसला किया गया है।
मजे की बात यह है कि पिछले करीब 8 साल में होटल रेनेसा ने करोड़ों रुपये मैरिज लॉन के जरिए कमा लिये। एलडीए यह रुपये वापस लेगा या रिकवरी करेगा, इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने होटल ताज से करीब 15 एकड़ जमीन वापस ली है जहां पार्क विकसित किया जाएगा। इसी तरह की कार्रवाई विकास प्राधिकरण कानपुर रोड पर भी करेगा।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम रेनेसा होटल को भी नोटिस दे चुके हैं। दोनों का केस सिमिलर है। हम बहुत जल्दी ही यहां कब्जा वापस लेंगे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : एलडीए बनाएगा ताज होटल की ग्रीन बेल्ट पर पार्क, घूमने के लिए लोगों को मिलेगी एक और जगह
