हल्द्वानी: स्वास्तिक निशान वाली बियर का विरोध
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के शराब ठेकों से अब धार्मिक भावनाएं आहत होने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति से एसएसपी से शिकायत की है। मल्लीताल स्प्रिंगफील्ड के रहने वाले हरीश राणा ने एसएसपी पंकज भट्टे से की शिकायत में कहा है कि हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में अनुज्ञापी पूरन बिष्ट की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के शराब ठेकों से अब धार्मिक भावनाएं आहत होने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति से एसएसपी से शिकायत की है।
मल्लीताल स्प्रिंगफील्ड के रहने वाले हरीश राणा ने एसएसपी पंकज भट्टे से की शिकायत में कहा है कि हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में अनुज्ञापी पूरन बिष्ट की देसी शराब की दुकान है।
इस दुकान में टेंसबर्ग प्रीमियर स्ट्रॉग बियर बेची जा रही है। बियर की केन पर स्वास्तिक का निशान बना है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। हरीश का कहना है कि नशे के सामान पर धार्मिक चिह्नों का प्रयोग भारतीय दंड आचार संहिता की धारा 295 व 298 के तहत दंडनीय है।
