आगरा: तेज आंधी और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, अगले दो दिन में तापमान में आएगी और गिरावट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। सोमवार सुबह तेज आंधी के साथ बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली।  मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। बादल छाने के कारण धूप भी नहीं निकली। इससे तापमान में कमी आई। …

आगरा। सोमवार सुबह तेज आंधी के साथ बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली।  मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

बादल छाने के कारण धूप भी नहीं निकली। इससे तापमान में कमी आई। सुबह नौ बजे तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 87 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी आई।

वहीं, इससे पहले रविवार को भी मौसम में हल्की नरमी रही थी। रविवार को लू नहीं चलने से गर्मी का अहसास कम हुआ। दोपहर में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 व 24 मई को आगरा में बादल छाए रहेंगे। आंधी के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में दो दिन लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि इसके बाद 25 मई से मौसम फिर से बदलेगा। फिर से गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़ें- UP Weather Report: मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में जारी किया Yellow और Orange Alert, भारी बारिश और तूफान की दी चेतावनी

संबंधित समाचार