अयोध्या: फिर उठी गोसाईगंज को तहसील बनाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। नगर पंचायत गोसाईगंज को तहसील का दर्जा देने की मांग फिर उठने लगी है। इसके लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग व महामंत्री गोपीनाथ अंगियार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में व्यापारी बंधू की बैठक में कस्बे की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा के दौरान अपनी मांग उठाते हुए ग्यारह सूत्रीय …

अयोध्या। नगर पंचायत गोसाईगंज को तहसील का दर्जा देने की मांग फिर उठने लगी है। इसके लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग व महामंत्री गोपीनाथ अंगियार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में व्यापारी बंधू की बैठक में कस्बे की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा के दौरान अपनी मांग उठाते हुए ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सीडीओ को सौपा है। मांग पत्र में बढती आबादी व जिला मुख्यालय की दूरी को देखते हुए गोसाईगंज कस्बे को तहसील का दर्जा देने की मांग है।

इसके अलावा मांगपत्र में गोसाईगंज सीएचसी में महिला चिकित्सक की तैनाती, गोसाईगंज कोतवाली में फायर ब्रिगेड वाहन को उपलब्ध कराने, पूर्वी व पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास यातायात पुलिस की तैनाती, फुटपाथ पर दुकान लगाकर जीवनयापन करने वालों को महादेवा घाट व सीताराम घाट पर टीन शेड लगाकर समायोजित करने, प्राइवेट टैक्सियो को चिह्नित टैक्सी स्टैंड पर खड़ा करवाने के साथ बंद पड़े बस स्टेशन को चालू करवाने व नया लाइसेंस बनवाने व नवीनीकरण के लिए कस्बे में कैम्प लगाने के साथ पौराणिक धरोहर तमसा नदी की सफाई कराकर स्वच्छ जल का प्रवाह सुनिश्चित कराने की मांग की गयी है।

इसके पहले भी कई बार गोसाईगंज कस्बे को तहसील बनाने की मांग की गयी थी, लेकिन आज तक शासन प्रशासन ने उस पर कुछ भी नही किया है।

पढ़ें-प्रयागराज: गर्लफ्रेंड के चक्कर में पढ़े-लिखे लोग बन गए बाइक चोर गिरोह के सरगना, गिरफ्तार

संबंधित समाचार