पाकिस्तानी सिंगर ने ‘Jug Jugg Jeeyo’ के मेकर्स पर लगाया गंभीर आरोप, T-series ने दिया यह जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। जुग जुग जियो का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर में लोगों को फिल्म की कहानी तो पसंद आई ही है साथ ही फिल्म का थीम सॉन्ग भी काफी पसंद किया जा रहा है। Song “Nach Punjaban” has not been licensed to any one. If someone is claiming it , then produce the agreement. …

मुंबई। जुग जुग जियो का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर में लोगों को फिल्म की कहानी तो पसंद आई ही है साथ ही फिल्म का थीम सॉन्ग भी काफी पसंद किया जा रहा है।

नच पंजाबन गाने ने ट्रेलर को और जबरदस्त बना दिया। अब पाकिस्तान के एक पंजाबी सिंगर अबरार ने दावा किया है कि ये उनके गाने का कॉपी है। अबरार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैंने अपना गाना नाच पंजाबन किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है। मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं।

उन्होंने आगे कहा कि  करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए। ये मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है, जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी। गाना नच पंजाबन का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है। अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएं, मैं लीगल एक्शन लूंगा।

टी-सीरीज ने इस मामले पर कहा कि गाने के राइट्स लिए गए हैं। टी-सीरीज के ऑफिशियल अकाउंट से बताया गया कि कानूनी रूप से 1 जनवरी, 2002 को आईट्यून पर जारी नच पंजाबन एल्बम के नच पंजाबन गाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं और ये लॉलीवुड क्लासिक्स के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है।

पढ़ें- Tiger Shroff ने पूरा किया ‘Ganapat’ का Challenging शेड्यूल, फिल्म Christmas के मौके पर होगी रिलीज

संबंधित समाचार