बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा Akshay Kumar और Ajay Devgn का जलवा, साथ काम करने की प्लानिंग में स्टार्स
मुंबई। अजय देवगन और अक्षय कुमार को दर्शकों ने हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में देखा था। अब चर्चा है कि इस फिल्म के बाद एक बार फिर ये स्टार्स एक साथ आने की प्लानिंग में हैं। सामने आई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक …
मुंबई। अजय देवगन और अक्षय कुमार को दर्शकों ने हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में देखा था। अब चर्चा है कि इस फिल्म के बाद एक बार फिर ये स्टार्स एक साथ आने की प्लानिंग में हैं।
सामने आई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने दोनों स्टार्स को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया है। जो डबल हीरो वाली एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और अजय देवगन को कुमार मंगत के निर्माण में बनने वाली फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। इस फिल्म को बच्चन पांडे स्टार ने अपनी ओर से सहमति दे दी है। अब सिर्फ अजय देवगन की हां का इंतजार है।
अजय देवगन इन दिनों गोवा में हैं। जहां वो श्रिया सरन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को पूरा करने के बाद जब एक्टर अजय देवगन मुंबई लौटेंगे तब निर्माता इस फिल्म को लेकर बात करने वाले हैं।
