बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज कुपोषित मरीजों को देगा मुफ्त आहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में आने वाले क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को कुपोषण रहित करने के लिए संस्थान द्वारा 14 रोगियों को गोद लिया गया। उन्हें पोषक आहार का भी वितरण किया गया। …

अमृत विचार, बरेली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में आने वाले क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को कुपोषण रहित करने के लिए संस्थान द्वारा 14 रोगियों को गोद लिया गया। उन्हें पोषक आहार का भी वितरण किया गया।

इस दौरान प्रबंधन ने कुपोषण का दंश मिटाने में सहयोग करते हुए हर माह मरीजों को पोषक आहार मुफ्त वितरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन चेस्ट एंड टीबी विभाग की डा. चिंकिता अग्रवाल ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भूषण कुमार, प्रशासनिक अधिकारी डा. फैज शमसी, चेस्ट एवं टीबी विभाग के डा. मो. जावेद खान, डा. ऋषि कुमार सैनी, डा. पियाली सरकार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीएमओ ने सेवा अस्पताल को किया सील

संबंधित समाचार