अल्मोड़ा: 5 को होगी सिविल सर्विस प्रारम्भिक परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 05 जून को सिविल सर्विस प्रारम्भिक परीक्षा 2022 अल्मोड़ा के 12 परीक्षा केन्द्रों (नगर अल्मोड़ा 10 एवं नगर रानीखेत 02) में नियत की गयी है, जिसमें प्रथम प्रश्नपत्र प्रातः 09:30 से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक सम्पन्न होगा। जिलाधिकारी ने …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 05 जून को सिविल सर्विस प्रारम्भिक परीक्षा 2022 अल्मोड़ा के 12 परीक्षा केन्द्रों (नगर अल्मोड़ा 10 एवं नगर रानीखेत 02) में नियत की गयी है, जिसमें प्रथम प्रश्नपत्र प्रातः 09:30 से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक सम्पन्न होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्तानुसार परीक्षा प्रारम्भ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। समस्त अभ्यर्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप में प्रवेश कर लें। इस समयावधि के पश्चात् आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन आदि संवेदनशील सामग्री प्रतिबन्धित है। यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास मोबाइल आदि संवेदनशील सामग्री पायी जायेगी तो उसे भविष्य में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।

संबंधित समाचार