Mouni Roy Photos: मौनी रॉय ने समुद्र किनारे दिखाईं ‘नागिन’ सी अदाएं , किलर पोज देख कहेंगे- WOW
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी धाक जमाने वालीं मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ये खास मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। हालांकि मौनी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि स्टाइलिश अंदाज से भी लोगों का ध्यान खूब खींचा है। मौनी आजकल पति सूरज नाम्बियार …
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी धाक जमाने वालीं मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ये खास मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। हालांकि मौनी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि स्टाइलिश अंदाज से भी लोगों का ध्यान खूब खींचा है। मौनी आजकल पति सूरज नाम्बियार के साथ तुर्की में हैं।

पति सूरज नाम्बियार के साथ तुर्की में वेकेशन मना रही मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। मौनी ने तस्वीरों में काफी किलर पोज दिए हैं।

मौनी रॉय मरून कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में कहर ढाती दिखाई दे रही हैं। इस गाउन के साथ मौनी ने साइड स्लिंग बैग कैरी किया है। एक्ट्रेस ने बिग लूप इयर-रिंग के साथ मिनिमल मेकअप से लुक को कम्पलीट किया।

मौनी ने गाउन से मैच करते ब्लैक नी लेंथ बूट से पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट किया। समुद्र किनारे मौनी के उड़ते खुले बाल पूरे लुक को जबरदस्त बना रहे हैं।

मौनी इस लुक में बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस अवतार पर फैन्स भी फिदा हो गए। मौनी की इन तस्वीरों पर उनके चाहने वालों ने जमकर प्यार लुटाया।

मौनी का ये नया लुक चर्चा में आ गया है। इस फोटो में मौनी झाड़ियों के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवा रही हैं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर मौनी ने लिखा- ‘इन लव विद दिस…’ मौनी रॉय के पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर उनकी तारीफ की। कुछ यूजर ने फायर इमोजी कमेंट किए तो कुछ ने लिखा ब्यूटीफुल. वहीं एक यूजर ने लिखा – किलर। मौनी के इस पोस्ट पर मीट ब्रदर्स ने भी कमेंट किया और लिखा – यू आर किलिंग इट.

ये भी पढ़ें : साड़ी पहनकर Pooja Hegde ने दिखाया दिलकश अंदाज, बढ़ी फैंस की धड़कनें
