मुरादाबाद: रहस्यमय हालात में युवक की मौत, जांच के लिए पुलिस ने लिया बिसरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला के 22 वर्षीय युवक की मौत रहस्यमय हालात में हो गई। सोमवार देर शाम शव महानगर के बुद्धि बिहार फेज दो स्थित पानी टंकी के पास पार्क में मिला। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आम होने के बाद भी युवक की मौत के कारणों का पता नहीं लग सका। जांच के लिए …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला के 22 वर्षीय युवक की मौत रहस्यमय हालात में हो गई। सोमवार देर शाम शव महानगर के बुद्धि बिहार फेज दो स्थित पानी टंकी के पास पार्क में मिला। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आम होने के बाद भी युवक की मौत के कारणों का पता नहीं लग सका। जांच के लिए बिसरा पुलिस ने प्रिजर्व किया है। हालांकि परिजन युवक की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं। मामले में देर शाम तक मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

मझोला के खुशहालपुर शाहपुर तिगरी निवासी गजेंद्र का 22 वर्षीय पुत्र अंकित मजदूर था। परिजनों के मुताबिक वह सोमवार की सुबह पड़ोस के एक युवक के साथ घर से निकला। देर रात सुमित नाम का एक युवक अंकित के घर पहुंचा। उसने गजेंद्र को बताया कि उनका पुत्र बुद्धि विहार फेज दो स्थित पानी की टंकी के पास पार्क में बेहोश पड़ा है। कुछ देर में परिजन घटनास्थल पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक अंकित की नाक से खून निकल रहा था। पुलिस को सूचना दी गई। लैपर्ड की मदद से अंकित को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

मृतक के शरीर पर नहीं था कोई निशान
थाना प्रभारी मझोला ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं था। उधर, परिजन बार-बार हत्या का संदेह जता रहे थे। ऐसे में पंचनामा करने के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक पोस्टमार्टम में अंकित की मौत की असल वजह का पता नहीं चला। पुलिस की मांग पर जांच के लिए बिसरा सौंप दिया गया। बिसरा की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंकित की मौत के असल कारणों का पता लगेगा। थाना प्रभारी मझोला धनंजय सिंह ने कहा कि कोई तहरीर नहीं मिली है।

एक साल में ही विधवा बन गई पूजा
जिला अस्पताल के मोर्चरी पर मौजूद अंकित के घर वालों ने बताया कि मानसरोवर कॉलोनी की पूजा व अंकित एक वर्ष पहले हमराह बने। रिश्ता होने के बाद से दोनों खुश थे। परिजनों ने माना कि मजदूरी कर परिवार व बहनों का भरण-पोषण करने वाला अंकित कुसंगति का शिकार हो गया था। उसके कुछ दोस्त नशे के आदी थे। वह अंकित पर भी नशे के सेवन का दबाव बनाते थे। अंकित की अकाल मौत से दोनों बहनों काजल व खुशी का रो-रोकर बुरा हाल है। पति की अकाल मौत से पत्नी पूजा बदहवास है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: फंदे पर लटका मिला युवती का शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी गुत्थी

संबंधित समाचार