यूपी वालों को दिल्ली की शराब में आ रहा स्वाद, इन जिलों में शराब की बिक्री पर पड़ा असर, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद । यूपी में शराब की तस्करी के मामाले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसके पीछे की मुख्य वजह दिल्ली में शराब का सस्ता होना बताया जा रहा है। इससे सबसे बड़ा नुकसान राजस्व का हो रहा है,दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में शराब की बिक्री लगातार कम हो रही है। आंकड़ों की माने …

गाजियाबाद । यूपी में शराब की तस्करी के मामाले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसके पीछे की मुख्य वजह दिल्ली में शराब का सस्ता होना बताया जा रहा है। इससे सबसे बड़ा नुकसान राजस्व का हो रहा है,दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में शराब की बिक्री लगातार कम हो रही है।

आंकड़ों की माने तो 2021 के  मई महीने में गाजियाबाद में विदेशी शराब की करीब 15 लाख बोतलें बिकी थीं । लेकिन इस साल मई महिने में शराब की बिक्री घटकरक करीब सात लाख रह गई हैं। इसी के चलते आबकारी विभाग ने बीते महीने में 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का सरकारी घाटा बताया है।

गाजियाबाद जैसी स्थिति पड़ोसी जिले गौतमबुद्धनगर की भी बतायी जा रही है। साल 2021 के मई महीने में यहां 10 लाख शराब की बोतलें बिकी थी, वहीं इस साल बिक्री घटकर छह लाख रह गई है।

दिल्ली के सटे जिले गाजियाबाद के करीब 35 शराब ठेकों की बिक्री पर खासा असर पड़ने की बात सामने आ रही है। इन ठेकों पर क्वार्टर शराब की बोतलें ही ज्यादा बिक रही हैं,बड़ी बोतलों की बिक्री पहले के मुकाबले काफी हद तक कम हो गयी हैं।

गाजियाबाद प नोएडा में शराब बिक्री घटने की एक खास वजह और बतायी जा रही है,कहा जा रहा है कि दिल्ली के ठेकों पर शराब सस्ती होना है। साथ ही ठेकों पर कुछ ब्रांड्स की एक बियर पर एक  बोतल फ्री मिल रही है।

यह भी पढ़ें : बहराइच : पुलिस की छापेमारी में अवैध कच्ची शराब के साथ दो युवतियां गिरफ्तार

संबंधित समाचार