बरेली: एसएसवी इंटर काॅलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बरेली: एसएसवी इंटर काॅलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। एसएसवी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में परचम लहराया है। विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में करन राजपूत ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिकिता सिंह ने 83.33 प्रतिशत तथा दिशा पांडेय ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त …

बरेली, अमृत विचार। एसएसवी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में परचम लहराया है। विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में करन राजपूत ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिकिता सिंह ने 83.33 प्रतिशत तथा दिशा पांडेय ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिव्यांश शर्मा 80.4, अमित गंगवार 77 प्रतिशत तथा आशीष गंगवार ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों विद्यार्थियों को विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा, प्रधानाचार्य उषा शर्मा, सर्वेश कुमार, पंकज गंगवार, मोहन स्वरूप, सौरभ शर्मा, प्रदीप कुमार ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस ने किया विरोध, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन