बरेली: नेपाल के उलेमा ने तौकीर रजा खान को दी ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ की उपाधि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। काजी-ए-नेपाल व 100 से ज्यादा नेपाल के उलेमा ने नबीरे आलाहजरत और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को शेरे हिंदुस्तान की उपाधि दी है। काजी-ए-नेपाल फाउंडेशन की तरफ से इस संबंध में एक पात्र जारी किया गया है। पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखियां की गईं, मगर सरकार खामोश रही। 19 जून …

बरेली, अमृत विचार। काजी-ए-नेपाल व 100 से ज्यादा नेपाल के उलेमा ने नबीरे आलाहजरत और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को शेरे हिंदुस्तान की उपाधि दी है। काजी-ए-नेपाल फाउंडेशन की तरफ से इस संबंध में एक पात्र जारी किया गया है। पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखियां की गईं, मगर सरकार खामोश रही।

19 जून को आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के एलान पर इस्लामिया इंटर कालेज के मैदान में यौम-ए-दुरूद मनाया गया। पत्र जारी करने वालों में मुफ्ती नेपाल मुनाजिर इस्लाम, मुफ्ती कारी शाह मोहम्मद, उस्मान बरकाती मिस्बाही, सदर मुफ्ती मरकजी इदारा शरिया पंच तकिया कश्मीरी जामा मस्जिद काठमांडू नेपाल, नायब काजी-ए-नेपाल मुनाजर-ए-अहले सुन्नत अल्लामा मुफ्ती शौकत अली मिस्बाही जनकपुर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: छेड़छाड़ के मामले में तीन आरोपी कोर्ट से बरी

संबंधित समाचार