महाराष्ट्र में सियासी उठापटक: शिवसेना के बागी विधायकों पर एक्शन की तैयारी, सरकार नहीं अब पार्टी को बचाने में जुटे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक लगातार जारी है। शिवसेना ने 16 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है। शिवसेना के 16 बागियों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना के बागिय़ों की वजह से सियासी संकट काफी गहरा गया है। एकनाथ शिंदे के बगावती सुर ने महाविकास …
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक लगातार जारी है। शिवसेना ने 16 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है। शिवसेना के 16 बागियों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना के बागिय़ों की वजह से सियासी संकट काफी गहरा गया है। एकनाथ शिंदे के बगावती सुर ने महाविकास अघाड़ी सरकार को संकट में डाल दिया है।
इस बीच उद्धव ठाकरे संगठन को बचाने में पूरी कोशिश के साथ जुट गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब सरकार से ज्यादा पार्टी को बचाने में जुटे हैं। शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन की तैयारी की जा रही है। 16 बागी विधायकों के खिलाफ डिप्टी स्पीकर को शिकायत की गई है।
शिवसेना ने 16 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है। शिवसेना के 16 बागियों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। आज 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा जा सकता है।
