बरेली: राजस्व संग्रह अमीन संघ की आमसभा में प्रांतीय निर्वाचन की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। राजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश की आमसभा रविवार को तहसील सभागार में हुई। प्रांतीय अध्यक्ष ओपी दीक्षित की अध्यक्षता में हुई आमसभा में सर्वसम्मति से प्रांतीय अधिवेशन/ निर्वाचन की घोषणा की गई। 20-21 अगस्त को तहसील सदर में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में संयोजक मंडल, निर्वाचक मंडल एवं न्याय …

बरेली, अमृत विचार। राजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश की आमसभा रविवार को तहसील सभागार में हुई। प्रांतीय अध्यक्ष ओपी दीक्षित की अध्यक्षता में हुई आमसभा में सर्वसम्मति से प्रांतीय अधिवेशन/ निर्वाचन की घोषणा की गई। 20-21 अगस्त को तहसील सदर में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में संयोजक मंडल, निर्वाचक मंडल एवं न्याय मंडल विधिवत एवं सामूहिक निर्णय के आधार पर नामित किया गया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा, कमलेश राठौर, विजय कुमार, जाहिद अली ने आमसभा में विचार रखे। जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा और सूर्य प्रकाश पटेल ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। आमसभा में शाहजहांपुर, फिरोजाबाद समेत अन्य जनपदों के पदाधिकारी भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल ने गोरखपुर के सांसद का किया स्वागत

संबंधित समाचार