बरेली: पंडित सुशील पाठक का आमरण अनशन शुरू, मौलाना तौकीर रजा पर कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मौलाना तौकीर रजा पर कार्रवाई करने को लेकर पंडित सुशील पाठक का आमरण अनशन शुरू हो गया। पंडित सुशील पाठक का कहना है कि19 जून को इस्लामियां मैदान पर मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बोले थे । मोदी जी को कलमा पढ़कर इस्लाम धर्म की बात कही थी। …

बरेली, अमृत विचार। मौलाना तौकीर रजा पर कार्रवाई करने को लेकर पंडित सुशील पाठक का आमरण अनशन शुरू हो गया। पंडित सुशील पाठक का कहना है कि19 जून को इस्लामियां मैदान पर मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बोले थे । मोदी जी को कलमा पढ़कर इस्लाम धर्म की बात कही थी। साथ ही देश के कानून पर मौलाना को भरोसा नहीं है।

इन तमाम बातों को लेकर पंडित सुशील पाठक बारादरी थाना क्षेत्र के श्याम गंज साई मंदिर के बाहर बैठे आमरण अनशन पर बैठ गए है। उनका कहना है कि जब तक मौलाना तौकिर रजा पर कार्रवाई न हुई तब तक होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: रोटी ने ली युवक की जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार