बरेली में बड़ी वारदात : हलाला के लिए तीन तलाक पीड़िता पर फेंका तेजाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में मंगलवार को एक महिला पर एसिड अटैक हुआ। जानकारी के मुताबिक़, घटना किला थानाक्षेत्र के मलूकपुर इलाके की है। एसिड अटैक का आरोप महिला के पति पर ही लगा है। महिला को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ डॉक्टर्स इलाज …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में मंगलवार को एक महिला पर एसिड अटैक हुआ। जानकारी के मुताबिक़, घटना किला थानाक्षेत्र के मलूकपुर इलाके की है। एसिड अटैक का आरोप महिला के पति पर ही लगा है। महिला को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ डॉक्टर्स इलाज कर रहे हैं।

वहीँ, सूचना मिलते ही एसपी सिटी रविंद्र कुमार समेत कई पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। आरोपी पति हमला करने के बाद से फरार है और पुलिस अब जांच में जुट गई है व आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पति पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया। जिसके बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला को मंगलवार दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे।

किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर चौकी की जुग्गन वाली गली में एक महिला पर उसके पति ने एसिड अटैक कर दिया। आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एसएसपी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल जाना। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी है।

किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर में जुग्गन वाली गली में रहने वाली नसरीन की 11 साल पहले अपने ममेरे भाई इशाक से शादी हुई थी। स्वजनों ने बताया कि करीब एक महीने पहले नसरीन और उसके पति की छोटी बेटी के इलाज को लेकर लड़ाई हो गई थी। इसके बाद पति ने नसरीन को तीन तलाक दे दिया । तब से वह अपने मायके में आकर रहने लगी और वहां पतंग बनाने का काम करने लगी थी।

साथ ही स्वजनों ने बताया कि पति कुछ दिनों बाद आकर पत्नी पर दबाव बनाने लगा कि मेरे बड़े भाई के साथ हलाला कर लो और मेरे साथ रहने लगो। जिसको करने के लिए पत्नी नसरीन ने मना कर दिया था। वहीं मंगलवार को पति घर पर आया तो उसके पास एक बोतल में एसिड था।

थोड़ी देर में पत्नी से बात की और उसके बाद एसिड फेंककर भाग गया। चीख सुनकर पीड़िता के स्वजन आए और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं जानकारी मिलने पर नवागत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुध्द पंकज भी पीड़िता से मिलने जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को एक घंटे में आरोपित की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : बरेली: IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने संभाला एसएसपी बरेली का पदभार, थानेदारों को लगाई जमकर फटकार

संबंधित समाचार