आउटसाइडर होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम तक पहुंचने में समय लगा : ईशा गुप्ता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का कहना है कि आउटसाइडर होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मुकाम तक पहुंचने में काफी समय लगा, जिसका रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है। ईशा को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 10 साल हो गए हैं। वो ही में बॉबी देओल स्टारर आश्रम सीरीज के सीजन …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का कहना है कि आउटसाइडर होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मुकाम तक पहुंचने में काफी समय लगा, जिसका रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है।

ईशा को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 10 साल हो गए हैं। वो ही में बॉबी देओल स्टारर आश्रम सीरीज के सीजन 3 में नजर आईं थीं।

उन्होंने बताया कि एक आउटसाइडर होने के चलते फिल्म इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है।

ईशा ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आने वालों लोगों की मदद के लिये यहां कोई नहीं है। मैं जिन लोगों में भी मिली, उनमें से बहुत कम ही सच्चे और रियल लोग थे। बहुत कम लोग हैं जो आपकी कामयाबी देखना चाहते हैं। मैं यदि इसी फिल्म इंडस्ट्री की होती तो यहां मेरी जर्नी बहुत आसान होती। आप फ्लॉप फिल्में दे सकते हैं, क्योंकि आपके पास खुद को साबित करने के लिए कई मौके होते हैं। जब मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी तो मैं डर गई थी। मुझे लगा कि अब सब खत्म हो गया है और मुझे कोई दूसरा काम भी नहीं मिलेगा।

हालांकि इसके बाद मैंने खुद को संभाला और जब काम करना शुरू किया तो समझ आया कि यही जीवन है।

पढ़ें-मामा गोविंदा के गाने पर कृष्णा अभिषेक ने किया धांसू डांस, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार