हल्द्वानी: हंसा के घर का ताला टूटा, लेकिन मामला फिर भी नहीं खुला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के चर्चित हंसा हत्याकांड की गुत्थी ऐसी उलझी कि अब सुलझने का नाम नहीं ले रही है। हर जतन कर हारी पुलिस ने उस चाबी को भी खो दिया, जिससे उसने हंसा का घर बंद किया था। बेटी के दबाव पर घर का ताला तो तोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस मामला …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के चर्चित हंसा हत्याकांड की गुत्थी ऐसी उलझी कि अब सुलझने का नाम नहीं ले रही है। हर जतन कर हारी पुलिस ने उस चाबी को भी खो दिया, जिससे उसने हंसा का घर बंद किया था। बेटी के दबाव पर घर का ताला तो तोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस मामला नीहं खोल सकी। अब पुलिस को लाई डिटेक्टर टेस्ट पर भरोसा है, लेकिन ये भी तब जब अदालत से इसकी इजाजत मिलेगी।

चीनपुर मुखानी निवासी हंसा दत्त जोशी रिटायर्ड पोस्ट मास्टर थे और उनके पास हल्द्वानी में 38 बीघा से ज्यादा जमीन थी। इस जमीन की कीमत करोड़ों से अधिक आंकी गई थी और ऐसा आरोप है कि इसी जमीन को हथियाने के लिए हंसा की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गई। बीते वर्ष 29 सितंबर को हंसा अपने ही बाथरूम में मृत मिले थे। लाश औंधे मुंह पड़ी थी और शरीर के पर जख्मों के निशान थे। हंसा की लाश को सबसे पहले उन्हीं लोगों ने देखा, जिन पर हंसा की बेटी सौम्या ने हत्या का आरोप लगाया था।

इन हत्यारोपियों में चंदन विहार बिठौरिया निवासी शिवा गिनवाल और सीएमटी कालोनी निवासी अक्षत तिवारी पुत्र उमेश चंद्र तिवारी थे। यहीं वे व्यक्ति थे, जो हंसा को मृत अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे और इन्हीं लोगों ने हंसा की मौत की खबर हंसा के परिजनों को दी। इस मामले में पहली जांच मुखानी थाने की और फिर एसओजी को भी जांच में लगाया गया, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ।

अब इस मामले की जांच कोतवाल हरेंद्र चौधरी के पास है, लेकिन नजीता सिफर। हंसा की बेटी सौम्या की शिकायत पर एसएसपी पंकज भट्ट ने आरोपियों के लाई डिक्टेक्टर टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। हालांकि अदालत से अभी तक इसकी इजाजत नहीं मिली है।
इधर, हंसा की बारसी नजदीक आने पर सौम्या ने एसएसपी से मिलकर 18 जून को बंद घर की चाबी मांगी। हालांकि चाबी पुलिस ने खो दी थी। जिसके बाद ताले को तोड़ना पड़ा। नौ महीने के बाद चाबी खो चुकी पुलिस ने ताला तो तोड़ दिया, लेकिन मामले का खुलासा नहीं कर सकी।

बयान
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। इस घटना में नामजद आरोपियों के लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाना है। अदालत से इजाजत मिलते ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। जिसके बाद सारा सच सामने आने की उम्मीद है।
पंकज भट्ट, एसएसपी

दान की जमीन पर करा ली गई रजिस्ट्री
हल्द्वानी। दावा है कि हंसा दत्त जोशी ने अपनी 38 बीघा जमीन शिवा गिनवाल को दान कर दी थी। आरोप है कि इस दान की जमीन को शिवा गिनवाल और साथियों ने टुकड़ों-टुकड़ों में बेच दी और आज इस जमीन पर लोगों के घर हैं। ये लोग परिवार समेत इन घरों में रह रहे हैं और अधिकांश लोगों ने रजिस्ट्री भी करा ली है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दान की जमीन को इस तरह कई-कई लोगों को कैसे बेच दी गई।

संबंधित समाचार