लखनऊ : रोहतास हाउसिंग के मालिक का रसूख कुर्क…जानें पूरा मामला
लखनऊ । राजधानी में कम दर पर फ्लैट व जमीन दिलाने का प्रलोभन देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने बाद रोहतास हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन परेश रस्तोगी पर कानूनी कार्रवाई की गई। बता दें कि हजरतगंज पुलिस ने जालसाज कंपनी के मालिक परेश रस्तोगी की 01 अरब 16 करोड़ 23 लाख 13 …
लखनऊ । राजधानी में कम दर पर फ्लैट व जमीन दिलाने का प्रलोभन देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने बाद रोहतास हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन परेश रस्तोगी पर कानूनी कार्रवाई की गई।
बता दें कि हजरतगंज पुलिस ने जालसाज कंपनी के मालिक परेश रस्तोगी की 01 अरब 16 करोड़ 23 लाख 13 हजार 675 रुपये की चल-अचल संपति कुर्क की। इसी कड़ी में परेश के लखनऊ स्थित चार भवनों और 04 लग्जरी गाड़ियों को सीज किया गया।
इस सम्बन्ध में हजरतगंज थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र के मुताबिक, साल 2017 में परेश रस्तोगी ने रोहतास बिल्डर्स कंपनी की स्थापना कर प्रापर्टी डीलिंग का काम शुरू किया था।
विभिन्न जगहों पर प्रोजेक्ट बनाकर फ्लैट और प्लॉट दिलाने के नाम पर उसने कई लोगों से मोटा पैसा लिया और फरार हो गया। दरअसल, 14 जून 2020 को परेश के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी किया गया था। मंगलवार को उसकी 1,16,23,13,675 रुपये की चल-अचल संपत्ति की कुर्की करते हुए सीज किया गया।
ये संपत्तियां हुईं कुर्की
- कैलाश बिल्डिंग, राणा प्रताप मार्ग
- केएस ट्राइडेंट बिल्डिंग, फैजाबाद रोड
- बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास का भवन
- हजरतगंज राजाराम मोहन राय मार्ग के पास बना भवन
- गुड़ंबा कुर्सी रोड जेनेसिस क्लब के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग
- चार लग्जरी कारें
यह भी पढ़ें- उन्नाव: दलित युवती हत्याकांड के मुख्य आरोपी की तीन करोड़ से अधिक की सम्पत्ति हुई कुर्क
