बरेली: 60 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ में फंसा, मौत के मुंह में फंसकर भी बचाई दूसरों की जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बादल फटने के बाद हर तरफ अफरा तफरी का माहौल था। लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की जद्दोजहद कर रहे थे। इस दौरान सेना के जवान देवदूत बने और तुरंत …

बरेली, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बादल फटने के बाद हर तरफ अफरा तफरी का माहौल था। लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की जद्दोजहद कर रहे थे। इस दौरान सेना के जवान देवदूत बने और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, जिसमें सेना और एनडीआरएफ समेत तमाम फोर्स के जवानों ने दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें मौत के मुंह से बचाया।

साथ ही अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं। जबकि बादल फटने के बाद नीचे से चढ़ाई कर रहे यात्रियों को उनके स्थानों पर ही रोक दिया गया। वहीं बरेली शहर के साथ ही सीबीगंज थाना क्षेत्र से बाबा बर्फानी के दर्शन को अमरनाथ गए 60 श्रद्धालुओं का जत्था भी बादल फटने से गुफा के आस पास फंस गया। वहां का नज़ारा देख सभी सिहर उठे। लेकिन उन्होंने हौसले के साथ न सिर्फ खुद को बचाया, बल्कि आपदा में घिरे दूसरे यात्रियों की भी जान बचाई।

सेना के साथ मिलकर उन्होंने रेस्क्यू किया। वहीं अब सभी लोग सुरक्षित है और जल्द बरेली लौट सकते हैं। दरअसल, सीबीगंज के आस-पास के गांवों से एक जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन करने गया था। वहीं शुक्रवार शाम 5 बजे सभी बाबा के दर्शन कर वापस नीचे की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान गुफा के पास तेज आवाज के साथ बादल फट गया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। नदोसी गांव के डॉक्टर सुनील ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय हम दर्शन करके निकले थे।

गनीमत रही कि हम गुफा से थोड़ा आगे बढ़ चुके थे। बादल फटने के बाद जो सैलाब आया, उससे हर तरफ अफरा तफरी मच गई और कई लोग उसमें बह गए। वहीं दूसरे यात्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुफा के पास चल रहे कई लंगर के टेंट उसी सैलाब में बह गए। गुफा के पास किसी भी मोबाइल का नेटवर्क नहीं आते हैं, जिसकी वजह से लोग अपने परिजनों को सूचना नहीं दे पा रहे थे कि वह किस स्थिति में है।

बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ गए श्रद्धालुओं में डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉक्टर उमेश बाबू, तुषार शर्मा, धीरेंद्र गंगवार, सुरेश मौर्य, मदन कुमार, ओमप्रकाश उर्फ टाइगर, हृदेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शाहजहांपुर जिले के तिलहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रजित कुमार आदि शामिल हैं। सभी श्रद्धालुओं ने फोन कर बताया कि वह इस समय जम्मू के आसपास पहुंच गए हैं और सुरक्षित हैं। वहीं बादल फटने के घटना के बाद लोगों की आंखों में दहशत देखने को मिली और केदारनाथ की दर्दनाक यादें दोबारा ताजा हो गईं।

यह भी पढ़ें- बरेली: बंजारे के गोदाम में मिला व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार