बरेली: आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे वोटर आईडी कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। वोटर आईडी कार्ड भी आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दर दी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पत्र के अनुपालन में सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को सूची अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सभी बीएलओ व …

बरेली, अमृत विचार। वोटर आईडी कार्ड भी आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दर दी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पत्र के अनुपालन में सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को सूची अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ ही 1 अगस्त से 31 दिसम्बर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 4 सितंबर को और उसके बाद किसी भी रविवार को विशेष कैंप लगाया जाएगा। 1 अगस्त से लेकर 21 दिसंबर तक घर-घर जाकर उनसे आधार कार्ड नंबर लिए जाएगे। मुख्य निर्वाचन कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने का बहुत सराहनीय फैसला लिया है। ऐसा होने के बाद मतदान के दौरान कोई भी फर्जी वोट नहीं डाल पाएगा और फर्जी वोट भी नहीं बनवा सकेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: AAP की रुहेलखंड जोन की उपाध्यक्ष बनीं सुनीता गंगवार

संबंधित समाचार