हल्द्वानी: अपहरण की खबर से खलबली, दो घंटे में बरामद की बच्ची

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सात साल की बच्ची के अपहरण की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी। सूचना मिलते ही सर्तक हुई पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर बच्ची को बरामद कर लिया। जिसके बाद पता लगा कि बच्ची मां की डांट से आहत होकर अपनी चाची के घर चली गई थी। कोतवाली हरेंद्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सात साल की बच्ची के अपहरण की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी। सूचना मिलते ही सर्तक हुई पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर बच्ची को बरामद कर लिया। जिसके बाद पता लगा कि बच्ची मां की डांट से आहत होकर अपनी चाची के घर चली गई थी।

कोतवाली हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कालू सिद्ध मंदिर के बाहर भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाली महिला की सात साल की बेटी सुबह करीब छह बजे लापता हो गई। पुलिस को खबर मिली कि एक ऑटो चालक ने उसका अपहरण कर लिया है।

जिसके बाद आनन-फानन में कोतवाली पुलिस के साथ बनभूलपुरा और काठगोदाम पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। बच्ची को सीसीटीवी में एक ऑटो चालक के साथ देखा गया। 60 से ज्यादा सीसीटीवी को खंगाती हुई पुलिस राजपुरा पहुंच गई और महज दो घंटे के भीतर बच्ची को राजपुरा निवासी उसकी चाची के घर से बरामद किया गया।

पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह सोते वक्त टॉयलेट करती है। इसी को लेकर मां ने डांट दिया और फिर वह खुद ऑटो में बैठ कर चाची के घर आ गई।

इसके बाद पुलिस ने बाल कल्याण अधिकारी के माध्यम से बच्ची की काउन्सिलिगं कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द चौधरी, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई प्रकाश पोखरयाल, एसआई दिनेश जोशी, का. घनश्याम रौतेला, पूरन महेरा, वंशीधर जोशी, इशरार नवी व प्रदीप कुमार थे।

संबंधित समाचार