लखनऊ : अडानी की कोयला सप्लाई पर आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध, सांसद संजय सिंह ने दी यह बड़ी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में चल रही कोयले की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में अडानी की कंपनी का कोयला नहीं उतरने देगी। पार्टी की सभी जिला इकाइयां इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगी। …

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में चल रही कोयले की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में अडानी की कंपनी का कोयला नहीं उतरने देगी। पार्टी की सभी जिला इकाइयां इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगी।

गुरुवार को गोमती नगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्र को फायदा पहुंचाने के लिए देश के करोड़ों उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने जा रही है। केंद्र सरकार ने ऐसी योजना बनाई है, जिससे महंगे दर पर कोयला सिर्फ अडानी से ही खरीदा जाए। अडानी जब अपना महंगा कोयला राज्य सरकारों को बेचेंगे तो बिजली एक से दो रुपये प्रति यूनिट की दर से महंगी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें –बरेली: हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा पर दोस्त ने किया जानलेवा हमला

संबंधित समाचार