बरेली: CBSE 10वीं में रितिका शर्मा ने हासिल किए 94.5% अंक, मेहनत और लगन को बनाया सफलता की सीढ़ी
बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए, जिसमें कुल पास प्रतिशत 94.40% रहा। वहीं, यूपी के बरेली जनपद में रितिका शर्मा ने 94.5 फीसदी अंक प्राप्त किए। बीबीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली रितिका ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि उसके पिता …
बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए, जिसमें कुल पास प्रतिशत 94.40% रहा। वहीं, यूपी के बरेली जनपद में रितिका शर्मा ने 94.5 फीसदी अंक प्राप्त किए। बीबीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली रितिका ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि उसके पिता शरद शर्मा एडवोकेट और मां छाया शर्मा हाउस वाइफ हैं।
रितिका ने बताया कि वह चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहती है, इसके लिए उसने 10वीं के बाद कॉमर्स के साथ एप्लाइड मैथ्स लेने का फैसला लिया है। रितिका 10वीं के अपने परिणाम से काफी खुश हैं। रितिका का कहना है कि उन्हें 90 फीसदी से ज्यादा अंक आने की उम्मीद थी लेकिन उसकी उम्मीद से ज्यादा अंक आ गए, ये उसकी और उसके परिवार व टीचर्स की बदौलत हुआ।
रितिका बताती हैं कि उसे सबसे कठिन विषय सोशल साइंस लगता है और सबसे सरल गणित लगती है। लेकिन, परिणाम की बात करें तो रितिका को गणित में 94, साइंस में 96 और सोशल साइंस में 95 अंक मिले हैं। वहीं, अंग्रेजी में रितिका ने 88 अंक हासिल किए। रितिका कहती हैं जो छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम से नाखुश हैं, उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है। ये कोई पहली परीक्षा नहीं है।अभी आगे बहुत बड़ी यात्रा है। ये सिर्फ शुरुआत है। मेहनत और लगन से संघर्ष करें, सफलता जरुर कदम चूमेगी।
रितिका के माता-पिता भी अपनी बेटी के परीक्षा परिणाम से खुश हैं। रितिका के माता-पिता कहते हैं कि स्कूल टीचर्स का सपोर्ट और उनकी मोटिवेशन ने उनकी बेटी को सफलता का ये मुकाम दिलाया और आगे भी उनकी बेटी ऐसे ही सफलता हासिल करेगी, ऐसा उन्हें विश्वास है।
बता दें, कि 12वीं के विद्यार्थियों के पास प्रतिशत के मामले में शीर्ष पर रहे त्रिवेंद्रम रीजन में 10वीं के विद्यार्थियों का भी पास प्रतिशत (99.68%) सर्वाधिक रहा. जिसके बाद बेंगलुरु (99.22%), चेन्नई (98.97%) और अजमेर (98.14%) रीजन रहे। गुवाहाटी रीजन का पास प्रतिशत सबसे कम (82.23%) है।
ये भी पढ़ें : Exam Results 2022: CBSE ने 10वीं कक्षा का परिणाम किया जारी, ऐसे करें चेक
