Weather Forecast: यूपी में आज से होगी मूसलाधार बारिश, जानें मौसम का ताजा हाल
लखनऊ। यूपी में मानसून के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। यूपी के कई इलाकों में इस सप्ताह मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 27 जुलाई को भी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अंदाजा है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पूर्वी यूपी …
लखनऊ। यूपी में मानसून के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। यूपी के कई इलाकों में इस सप्ताह मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 27 जुलाई को भी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अंदाजा है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पूर्वी यूपी में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी।
IMD ने बताया है कि पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से आज यानी 27 और 28 जुलाई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 28 जुलाई को लेकर अंदाजा लगाया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जगहों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान हल्के गर्जन के साथ बिजली भी चमक सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 और 30 जुलाई को बौछारों का दौर रहेगा।
पढ़ें-पूर्वी कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन विरोधी प्रदर्शनों में 15 लोगों की मौत, 50 घायल
