बरेली: किस बात की नंबर प्लेट, यहां नाम से दौड़ते हैं वाहन
बरेली, अमृत विचार। एक ओर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए प्रमुख चौराहों के साथ-साथ बाइक और कारों को रेड लाइट पर रोककर उन्हें बारी-बारी से निकाला जा रहा है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें वाहन के नंबर से बड़ा …
बरेली, अमृत विचार। एक ओर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए प्रमुख चौराहों के साथ-साथ बाइक और कारों को रेड लाइट पर रोककर उन्हें बारी-बारी से निकाला जा रहा है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें वाहन के नंबर से बड़ा अपना नाम लगता है। वह वाहनों के नंबर की जगह अपने वाहन पर अपना नाम और पद लिखवाकर चल रहे हैं। शहर में घूमने की बात अलग है, लेकिन ये बिना डरे एसएसपी कार्यालय में अपने वाहन लेकर घुसने से भी नहीं डरते हैं।
शहर में 11 चौराहों को स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी से लैस कर वहां से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान कटना शुरू हो गया है। रेड लाइट जंप करते हुए वाहन का चालान अपने आप कट जाता है। चालान से बचने के लिए हजारों लोगों ने पैसा देकर अपने वाहन पर लगी पुरानी नंबर प्लेट हटाकर नई हाई सिक्योरिटी प्लेट लगा ली है और नियमों का पालन कर रहे हैं। वहीं ऐसे भी अनगिनत लोग हैं जिन्होंने वाहन के आगे पीछे अपना नाम और पद लिखा स्टीकर छुपा लिया है। ये लोग ऐसे वाहन को शहर के प्रमुख चौराहों पर दौड़ाने के साथ-साथ डीएम और एसएसपी कार्यालय में भी खुलेआम लेकर आ रहे हैं।
ऑटो वालों ने लगा ली माला
ऑटो चालकों ने चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट के पर माला लटका ली है। इससे नंबर छुप जाता है और वह नियम तोड़ते हुए आराम से घूमते नजर आते हैं। वहीं कई टैक्सी चालकों ने भी अपने वाहनों के एक नंबर को हटा दिया है या फिर उसमें पेंट कर दिया है।
नंबर प्लेट छुपाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाएगी। इसके साथ ही जिन लोगों ने नंबर प्लेट की जगह अपना नाम और पद लिखवा लिया है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी—राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक।
यह भी पढ़ें- बरेली: बैंक में है काम तो निपटा लें जल्द, अगस्त में 10 दिन रहेंगे बंद
